चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 500 तक पहुंच गया है। चीन में कोरोना से ग्रसित 4 हजार नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 24 हजार पार कर चुकी है। खबरों के मुताबिक इस महामारी से निपटने के लिए सेना का सहारा लिया गया है। राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने कहा कि देश में हालात बेहद मुश्किल और चुनौती पूर्ण हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि चीनी सेना पब्लिक लिबरेशन आर्मी को कोरोना महामारी रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। खबर है कि जापान में भी कोरोना से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 33 तक पहुंच गया है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से लड़ने में चीन का सहयोग करने की बात कही।
Comment here