पर्वतीय जिले चमोली और उत्तरकाशी की देहरादून से एयर कनेक्टिविटी हो गई है। इस कड़ी में राजधानी के सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ के बीच हैली सर्विस शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को उड़ान योजना के तहत सहस्त्रधारा हैली सेवा का फ्लैग ऑफ कर शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हैली सेवा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका होगी।
त्रिवेंद्र ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में इमरजेंसी के वक्त हैलीकॉप्टर सर्विस फायदेमंद साबित होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि और जनपदों को भी हैली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई हवाई पट्टियां विकसित की जा रही हैं। साथ ही राज्य सरकार छोटे हवाई जहाज की सेवाओं को शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ धनसिंह रावत और मुख्यसचिव उत्पल कुमार सिंह समेत आला अफसर मौजूद रहे।
Comment here