उत्तराखंडस्पोर्ट्स

उत्तराखंड के औली में नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबार्ड चैम्पियनशिप शुरू

×
Latest Posts

उत्तराखंड के औली में नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबार्ड चैम्पियनशिप शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया। सभी टीमों के खिलाडियों ने मार्चपास कर मुख्यमंत्री को  सलामी दी।  उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए स्नो वीटर से औली स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज औली में मौजूद रहे।

  1. ये प्रतियोगिता उत्तराखंड के चमोली जिले के औली में 8 से 10 फरवरी तक चलेगी। नेशनल स्कीइंग चैम्पियनशिप में देशभर की 10 टीमों के 293 खिलाड़ी भाग ले रहे हैैं। औली में महिला एवं पुरूष वर्ग की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में अलग अलग मुुकाबले होने हैं। उत्तराखण्ड केे अलावा बिहार, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, आईटीबीपी और एसएससीबी की टीमें शिरकत कर रही हैं।

इस मौके पर त्रिवेंद्र ने कहा कि  उत्तराखण्ड में एडवेंचर खेलों के लिए आपार संभावनाएं हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य में एडवेंचर विभाग स्थापित किया जाएगा और मार्च में उत्तराखंड में एडवेंचर समिट का आयोजन भी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर खेलों में प्रशिक्षण के लिए अच्छे ट्रेनरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि वो भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा कर मेडल हासिल कर सकें।

वहीं,  पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को विंटर डेस्टिनेशन बनाने के  प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत औली में आधुनिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस कड़ी में आने वाले समय में औली से गौरसों तक लिफ्ट की व्यवस्था भी की जाएगी।

Comment here