Uncategorized

पहाड़ों के अनुरूप रोजगार पर फोकस-CM

×
Latest Posts

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य के अधिकांश जिले पर्वतीय हैं। जहां रोजगार के लिए कारखाने स्थापित करना काफी चुनौतियों से भरा है। उन्होंने कहा कि सरकार भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर रोजगार के अवसर विकसित करने के प्रयास कर रही है। त्रिवेंद्र ने श्रीनगर-गढ़वाल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के समारोह में ये बात कही। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

इस मौके पर छात्र नेेताओं ने श्रीनगर में स्टेडियम निर्माण, एनएसएस की सहायता राशि को बढ़ाकर 50 लाख करने और श्रीनगर में रोजगार मेला आयोजित करने की मांग करते हए एक ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के नाते मांगे पूरी करनेे की जिम्मेदारी केंद्र की है। लेकिन राज्य सरकार उन मांगों पर जरूर गौर करेगी, जिनको अपने स्तर पर पूरा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार   शिक्षा के स्तर में सुधार करके युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के प्रयासों में जुटी है।

 

Comment here