दिल्ली में विधानसभा के लिए 62.59 फीसदी हुआ मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने अंतिम आंकड़े जारी किए। दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा में सबसे ज्यादा 71.61 और कैंट सीट में सबसे कम 45.4 प्रतिशत वोटिंग हुई।
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 67 फीसदी मतदान हुआ था। यानी पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार 5 प्रतिशत गिरावट आई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली मेंं प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देर शाम तक मतदान जारी रहा। जिसके बाद रिटर्निंग अफसरों ने वोटिंग शीट्स की स्क्रूटनी का काम किया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में थोड़ी देर हुई, लेकिन आंकड़ों की सत्यता जरूरी है।
Comment here