उत्तराखंड

CM ने कुंभ तैयारियों पर संतो से की चर्चा

×
Latest Posts

News Front Live, Haridwar

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अखाड़ा परिषद  के साथ विचार विमर्श किया। इस मौके पर सर्वसम्मति से 2021 के  कुंभ मेले में आयोजित होने वाले चार शाही स्नानों की तिथियों घोषणा की गई। संंत समाज ने तैयारियों पर संतोष जताते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इसके पहले मुख्यमंत्री ने संत महात्माओं का माल्यार्पण करके स्वागत किया । उन्होंने कहा कि कुंभ परंपरा में  हमेशा उनके आशीर्वाद की आवश्यकता रहती है। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेले के मद्देनजर हो रहे कार्यों की मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  कुंभ कार्य  समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरे कराएं। अगर कोई भी समस्या है तो उसे मेलाधिकारी के संज्ञान में लाएं। यदि स्वीकृति शासन स्तर से की जानी हो तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमुख संतों को आवश्यक सुरक्षा मुहैया हो और अखाड़ों से लगातार संपर्क करकेे कुंभ मेला कार्य किए जाएं।

Comment here