उत्तराखंड

उत्तराखंड: 3 से 6 मार्च को गैरसैंण में बजट सत्र

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर स्थिति साफ हो गई है। आगामी 3 से 6 मार्च तक चमोली जिले के गैरसैंण में आयोजित होगा। जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगी।  भाजपा सरकार पूर्व में गैरसैंण में सत्र नहीं करने को लेकर कांग्रेस के निशाने पर रही है।

स्तर गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण के भरालीसैंण में ट्रांसिट विधानभवन बनाने का निर्णय लिया था। हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते गैरसैंण मेंं बजट सत्र आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था।  उन्होंने टैंट और तम्बूओं में ऐतिहासिक विधानसभा सत्र आयोजित करके एक बड़ी लकीर खींच दी थी।

लेकिन मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में वो सिलसिला टूट गया। दरअसल, भरालीसैंण में ठंड और सुविधाओं का अभाव सहारा लिया गया। जिसमें ना सिर्फ सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष दोनों की अंदरूनी तौर पर सहमति रही। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए धरना तक दिया था।

Comment here