News Front Live, Delhi
अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद शपथ लेंगे। आमआदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया। जिसके बाद निवर्तमान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने काम करने वाले अपने बेटे अरविंद की सरकार को दुबारा आशीर्वाद दिया है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को 62 सीटें देकर काम की राजनीति पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने नफरतभरी साम्प्रदायिक राजनीति को नकार दिया गया। मनीष ने कहा कि दिल्ली ने हमारा पांच साल काम देखकर भविष्य के विकास के लिए जनादेश दिया है।
इसके पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आप के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई। जिसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से दल का नेता चुना गया। जिसमें आगामी16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद सिसोदिया ने कहा कि आप की सरकार विकास के एजेंडे पर काम करेगी।
Comment here