उत्तराखंड

उत्तराखंड: CM-विधायकों में विकास पर ‘मंथन’

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा विधायकों के साथ सरकार के कार्यकलापों पर मंथन किया है। जिसमें मंत्रियों ने उपलब्धि एवं भावी कार्ययोजनाओं से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। इस मंथन में सभी विधायकों ने जनपदवार अपने क्षेत्र से संबंधित समस्या एवं सुझावों पर रोशनी डाली।

इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, वन भूमि हस्तांतरण, पेयजल, सड़क से संबंधित समस्याएं छाई रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी की हुुुई घोषणाओं में अब तक 57 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।  हमारा लक्ष्य है कि बाकी बची  घोषणाओं को समय से पूरा कर लिया जाए।

इस मौके पर त्रिवेंद्र ने कहा कि 2022 तक हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। रिवर्स माईग्रेशन के लिए अलग से विभाग का गठन किया जाएगा। जिससे राज्य में निवेश अथवा विकास में सहयोग करने के इच्छुक प्रवासी उत्तराखंडियों को दिक्कत ना हो।

इस दौरान रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक संसाधनों के विकास, हर घर  पेयजल की उपलब्धता एवं वन भूमि हस्तांतरण की समस्याएं भी सामने आई। जिनके समाधान के लिये कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई।

Comment here