आज ‘वेलेंटाइन डे’ यानी मुहब्बत के पर्व की दुनिया भर में धूम है। हर साल 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ मनाया जाता है। हालांकि इसकी पृष्ठभूमि तो पश्चिमी देशों की है, लेकिन अब भारत में अपनी गहरी जड़ें जमा चुका है। प्यार करने वाले कपल्स डेटिंग और एक दूसरे को गिफ्ट देकर वैलेंटाइन डे मनाते हैं।
आलम ये है कि अब देश में बकायदा एक जज्बातों का बाजार विकसित हो चुका है। वैसे तो हर छोटे – बड़े शहरों के बाजारों में ग्रीटिंग कार्ड से लेकर हजारों के दाम वाले एक से बढ़कर एक बेशकीमती तोहफे मौजूद हैं। लेकिन ग्लोबल वर्ल्ड में सदाबहार गुलाब की बादशाहत आज भी बदस्तूर कायम है।
कहने की जरूरत नहीं है कि ‘वेलेंटाइन डे’ तो 14 फरवरी को सेलिब्रेट होता है। लेकिन प्यार के इस पर्व की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हो जाती है। बकायदा इसे ‘वेलेंटाइन डे वीक’ कहा जाता है। जिसमें इजहार ए मुहब्बत का आगाज भी गुलाब से शुरू होता है। इस हफ्ते का पहला दिन ही रोज डे कहलाता है।
क्या है वेलेंटाइन डे वीक
1 रोज डे
2 प्रपोज डे
3 चॉकलेट डे
4 टेडी डे
5 प्रॉमिस डे
6 किस डे
7 हग डे
यूं तो इजहार ए मुहब्बत के लिए किसी एक खास तोहफे या दिखावे की जरूरत ही नहीं होती। लेकिन लाल गुलाब देना जज्बात जाहिर करने के लिए सिंबल के रूप में देखा जाता है। हालांकि, मुहब्बत से इतर शिष्टाचार मुलाकात में भी अन्य फूलों के अलावा ‘रोज-बुके’ को ही तवज्जो दी जाती है।
वैसे तो सामान्य स्थिति में भी सबसे ज्यादा मांग गुलाब की होती है, लेकिन वेलेंटाइन डे के मौके पर तो उसमें जबर्दस्त उछाल रहता है। परम्परागत तौर पर तो लाल गुलाब सबसे ज्यादा डिमांडिंग है। लेकिन आजकल युवा अपने पार्टनर की पसंद के रंग के हिसाब से गुलाब खरीदते हैं।
बहरहाल, युवा जोड़े ग्रीटिंग, चॉकलेट समेत अपनी जेब के मुताबिक अन्य महंगे गिफ्ट की खरीददारी करते हैं। लेकिन जज्बातों के बाजार में फूलों के राजा गुलाब की बादशाहत आज भी बरकरार है।
Comment here