उत्तराखंड

हरिद्वार: CM त्रिवेंद्र ने कुंभ कार्यों का जायजा लिया

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में महाकुम्भ 2021 के मद्देनजर हो रहे निर्माण कार्यो  का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी।

त्रिवेन्द्र ने बैरागी कैम्प से कनखल को जोड़ने वाले पुल,  पेयजल आई बेल और गौरी शंकर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में आने वाले संत-महात्मा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गौरीशंकर क्षेत्र में जरूरी अवस्थापना सुविधाएं एवं स्नान घाटों के निर्माण के निर्देश दिए।

इस दौरान हरिद्वार के विधायक एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हरि गिरी महाराज ने कुंभ मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने मेलाधिकारी को कुंभ के सुव्यवस्थित एवं निर्विवादित आयोजन के लिए मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और अखाड़ा परिषद् के बीच समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे निरीक्षण के दौरान  निर्माण कार्यों की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए सभी कार्यों को नवंबर तक पूरा करने को कहा।

 

Comment here