उत्तराखंड

उत्तराखंड को टूरिस्ट हब बनाने की कोशिशें जारी, CM त्रिवेंद्र USN-कार्निवल के समापन में बोले

×
Latest Posts

News Front Live, UdhamSinghNagar

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का दावा है कि सरकार उत्तराखंड को पर्यटन हब बनाने के प्रयास कर रही गया। जिसके तहत राज्य के सभी 13 जिलों में 13 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए का रहे हैं। इसी कड़ी में हरिपुरा बौर जलाशय में उधमसिंहनगर कार्निवाल-2020 का आयोजन किया गया है।

जिसके तीन दिवसीय नेशनल क्याकिंग-क्नोयिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 8 राज्यों की टीमों में 45 लड़के और 15 लड़कियों ने हिस्सा लिया। जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत स्कूल बसों को फ्लेग ऑफ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य को पर्यटन हब बनाने के लिए एक विशेष परीक्षण दल का गठन करके नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन चिन्हित किए जा रहे हैं।

खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने बौर जलाशय को 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन में शामिल करने की मुख्यमंत्री की सार्थक पहल का स्वागत करते हुए उसे विकसित करने की मांग की। जिस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरोसा दिया कि बौर जलाशय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे ना सिर्फ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा बल्कि क्षेत्र का भी विकास होगा।

Comment here