Uncategorized

उधमसिंहनगर: सरकार कर रही जिले की उपेक्षा, पूर्वमंत्री बेहड़ ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने रुद्रपुर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के विरोध में अपने समर्थकों के साथ हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना दिया। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर आज सीएम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए। पूर्व मंत्री ने यूएस नगर कार्निवाल के नाम पर मची कथित लूट की जांच की मांग उठाई।

बेहड़ ने भगत सिंह चौक पर आयोजित धरने में पूछा कि बीते 3 वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर को क्या दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे यूएस नगर कार्निवाल के नाम पर 3 करोड रुपए की उगाही की गई है।

बेहड़ ने कहा कि हमें कार्निवाल नहीं बल्कि गड्ढा मुक्त सड़के, आपदा की मार झेल रहे किसानों के लिए मुआवजा और रोजगार चाहिए। बेहतर होता कि कार्निवाल के स्थान पर जिला प्रशासन सड़कें और गरीबों के लिए कोई योजना बनाने को तवज्जो देता।
बेहड़ ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों और जनता दोनों की लगातार उपेक्षा हो रही है। लेकिन उधमसिंह नगर जिले को कोई पूछने वाला नहीं है।

Comment here