चुनाव रिपोर्टदेश प्रदेश

वाराणसी: देशहित में लिए फैसलों पर कायम-मोदी

×
Latest Posts

News Front Live, Varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उनकी सरकार नागरिकता संसोधन विधेयक पर कायम है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 36 योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। साथ ही काशी से उज्जैन के लिए महाकाल एक्सप्रेस को हरी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र भोले की नगरी वाराणसी का दौरा किया। उन्होंने करीब 1200 करोड़ की 3 दर्जन योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इस मौके पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देशहित में वो फैसले लिए जिन्हें टाला जा रहा था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कड़ी में जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया। इसके अलावा नागरिक कानून में संसोधन किया गया। मोदी ने कहा कि दवाब के बावजूद उनकी सरकार देशहित में लिए फैसलों पर कायम है।

नरेंद्र मोदी ने काशी से उज्जैन के लिए महाकाल एक्सप्रेस को हरी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाराणसी में हर-हर महादेव के साथ अपना संबोधन शुरू किया। मोदी का कहना है कि केंद्र सरकार प्राथमिकता के आधार पर जनकल्याणकारी फैसले लिए हैं और आगे भी लेती रहेगी।

Comment here