News Front Live, Uttarkashi
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में जिले के चिणाखोली-बरसाली निवासी एक दम्पति और उनके दो पुत्र शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक धरासू-नालूपानी के पास कार रोड के पेराफीट तोड़कर लगभग 300 मीटर नीचे भागीरथी नदी में जा गिरी। जिसके चलते उसमें सवार 4 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल बच्ची की भी उपचार के दौरान मौत होने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वाहन में सवार 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। चौहान ने कहा कि प्रथम दृष्टतया लगता है कि वाहन ओवरस्पीड में अनियंत्रित होकर नदी में गिरा। लेकिन मजिस्टिरियल जांच के बाद ही दुर्घटना की तस्वीर साफ होगी।
मृतकों के नाम:
1 बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल उम्र उम्र 37 वर्ष
निवासी ग्राम मानपुर उत्तरकाशी
2 बृजलाल पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, उम्र 37 वर्ष
3 दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली
4 प्रियांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी
5 रोशनी देवी, पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी
Comment here