Dehradun:
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से शिष्टाचार मुलाकात की है। उन्होंने विधानसभा स्थित अग्रवाल के दफ्तर में अग्रवाल से मुलाकात की। जिसके बाद त्रिवेंद्र ने कहा कि गैरसैंण में 3 से 7 मार्च तक बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम गैरसैंण में पहली मार्च से विधानसभा सत्र आहूत चाहते थे, किन्तु एक और दो मार्च को अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव होगा। साथ ही मार्च के दूसरे सप्ताह में होली का पर्व पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण ही विधानसभा सत्र को 3 से 7 मार्च के बीच रखा गया है।
त्रिवेन्द्र ने कहा कि बुधवार व गुरूवार को सभी मंत्रियों के विधानसभा में बैठने से आम जनता को और अधिक सुविधा होगी। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बड़ी संख्या में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
Comment here