Uncategorized

बागेश्वर: CM त्रिवेंद्र ने दी 44 योजनाओं की सौगात

×
Latest Posts

Bageshwar

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागेश्वर में  15806.01 लाख की 44 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कि बागेश्वर जिला आध्यात्मिक दृष्टि से अहम हैं।  जिसके सांस्कृतिक पहलुओं का उभारने के लिए प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर से छड़ी यात्रा भी शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में नवनिर्मित सरकारी बस अड्डे का भी शुभारंभ किया । उन्होंने परिहवन मंत्री यशपाल आर्या के साथ बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।इस दौरान यशपाल आर्या ने बागेश्वर से देहरादून एवं दिल्ली समेत अन्य स्थानों के लिए 5 बसों के संचालन की घोषणा भी की।

त्रिवेंद्र ने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम की मंदिर प्रबंधन समिति के पोर्टल का भी उद्घाटन किया। जिससे श्रृद्धालओं  को ऑनलाईन  पूजा करने की तिथि तय करने और भण्डारे आदि के लिए घर बैठे बुकिंग करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार पिछले तीन सालों से संतुलित विकास पर जोर दे रही है। हमारी सरकार की दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है। जिसके चलते उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय लगभग 1 लाख 98 हजार तक पहुंच चुकी है।

 

Comment here