New Delhi उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के अफवाहों की रोशनी में दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। उधर, जानकार इस मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशने में लगे हैं।
त्रिवेंद्र ने पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमों नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तराखंड मंत्रिमंडल की खाली बर्थ को भरने पर भी विचार विमर्श हुआ। गौरतलब है कि लंबे समय से राज्य कैबिनेट में 3 मंत्रियों के पद खाली पड़े हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की तेज अफवाह उड़ाई गई। जिसमें एक केंद्र और एक राज्य सरकार में मंत्री के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशें हुईं थी। लिहाजा सियासी जानकार त्रिवेंद्र और नड्डा की मुलाकात के सियासी मायने भी तलाश रहे हैं। माना जा रहा है त्रिवेंद्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने उस मामले को भी रखा।
Comment here