Champawat बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास बाधित रहा। बीती रात हुई बारिश के बाद पत्थर पहाड़ से गिरने की वजह से रोड बंद हो गई। जिससे कई घंटे तक उक्त हाइवे पर यातायात बंद रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग और सम्बंधित विभाग राजमाार्ग खोलने के प्रयास मेंं जुट गए।
गौरतलब है कि चंपावत और टनकपुर के बीच ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिसके चलते बारिश के दौरान जगह-जगह मलवा पत्थर इत्यादि गिरने की लगातार आशंका बनी रहती है। पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर टनकपुर से चम्पावत आने वाली गाड़ियों को ककराली गेट टनकपुर में रोक दिया। इसी तरह चंपावत से टनकपुर जाने वाली गाड़ियों को कोतवाली (चंपावत) बैरियर में रोका गया। एहतियातन रोके गए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग खुलते ही छोड़ दिया जाएगा।
Comment here