New Tehri मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि टिहरी बांध बनने से प्रतापनगर क्षेत्र व्यापक रुप से प्रभावित हुआ है। लेकिन डोबरा-चाठी पुल के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को ना सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी बल्कि क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इस पुल को समय से पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 88 करोड़ रुपये की धनराशि एकमुश्त धनराशि निर्माणदायी संस्था को मुहैया कराई है।
त्रिवेंद्र ने टिहरी जिले के प्रतापनगर स्थित ओणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जहां वो शिवरात्री के अवसर पर दो दिवसीय पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेले के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीएचडीसी द्वारा सीएसआर के तहत निर्मित भव्य पाण्डाल का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित अनेक घोषणाएं भी की, जिनमें ओणेश्वर मंदिर के सौन्दर्यकरण भी शामिल हैं। उनकी अन्य घोषणाओं में लम्बगांव में पार्किंग निर्माण, जाखणीधार क्षेत्रांतर्गत खोला मोटर मार्ग 1 किलोमीटर, मदननेगी-मोटणा मोटर मार्ग निर्माण, जाखणीधार में भद्रेश्वर मन्दिर मोटर मार्ग निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय सौड मोटर मार्ग की मरम्मत शामिल हैं।
Comment here