Uncategorized

विधानसभा का कम चलना चिंताजनक- प्रकाश जोशी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव AICC ने नेता विपक्ष को दिया ज्ञापन

×
Latest Posts

Haldwani कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र की मियाद बढ़ाने की मांग की है। जिसे लेकर पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ  इन्दिरा हृदयेश से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।  जिसमें आगामी भरालीसैंण विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाकर 15 दिन करने की मांग की गई।

जोशी का कहना है कि राज्य के विकास एवं जनहित सम्बन्धित नीतियॉ निर्धारण करने में विधानसभा सत्र का विशेष महत्व होता है। लेकिन उत्तराखण्ड में विधानसभा का सत्र संसदीय परम्परा के अनुसार न होकर सिर्फ औपचारिकता पूरी करने तक ही सीमित रहता है। जबकि उसे अन्य राज्यों की तरह अधिक दिनों तक चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भरालीसैंण विधानसभा में 3 से 7 मार्च तक सत्र प्रस्तावित है। बजट जैसी अहम कार्यवाही के लिए महज 5 दिनों के सत्र की मियाद ना सिर्फ कम है बल्कि चिंताजनक भी है। इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

Comment here