New Delhi अब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए दुबारा शिलान्यास नहीं किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अब सीधे भूमि पूजन ही होगा।उन्होंने कहा कि पहले साल 1992 में ही श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम हो चुका है, इसलिए बार-बार शिलान्यास की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद महंत ने कहा कि ट्रस्ट ने मोदी से मंदिर के मुहर्त कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने जल्द से जल्द मंदिर निर्माण शुरू कराने का भरोसा दिया।
महंत नृत्य गोपाल दास ने उम्मीद जताई कि 6 महीने में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला दिया था। साथ ही राममंदिर निर्माण के लिए केंद को एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया। जिसके बाद सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठित किया। जो कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए स्वायत्त रूप से सभी फैसले लेगा।
Comment here