उत्तराखंडचुनाव रिपोर्ट

उत्तराखंड: गवर्नर ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में चढ़ेगी चादर

×
Latest Posts

Dehradun

उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य की ओर से  अजमेर शरीफ के लिए सद्भावना चादर रवाना की गई। उन्होंने राजभवन में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वे  उर्स में चादर चढ़ाने के लिए भेजी है। राज्यपाल ने देश व प्रदेश में अमन, भाईचारे, सुख-समृद्वि तथा विकास  दुआएं मांगी हैं।

 

गौरतलब है कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की राजस्थान के अजमेर में दरगाह है। जिनके सालाना उर्स पर देश और विदेश के जायरीन सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड की गवर्नर ने अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना की है।

 

इस मौके पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारत सदैव से वसुधैव कुटुम्बकम व सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक रहा है।भारत की दुनिया में अपनी सांस्कृतिक विविधता के लिए एक अलग पहचान है। उन्होंने  कहा कि हमारे सूफी-सन्तों ने मानव कल्याण व सद्भावना का संदेश दिया है। अजमेर के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज भी उसकी एक कड़ी हैं।

 

Comment here