चुनाव रिपोर्ट

राजस्थान: बस दुर्घटना में एक परिवार के 24 लोग मरे, कोटा-लालसोट हाइवे पर नदी में गिरी बारात की बस

×
Latest Posts

Kota

राजस्थान में एक बरात की बस नदी में गिरने से 24 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा कोटा-लालसोट हाइवे पर हुआ जहां बस अनियंत्रित होकर मेज नदी में जा गिरी। उस बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें घायल हुए 5 लोगों को कोटा इलाज के लिए रेफर किया गया। राजस्थान सरकार ने मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक एक परिवार के लोग विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए सवाई माधोपुर जा रहे थे। उन्हें ले जा रही बस पुलिया पर असंतुलित होकर लाखेरी थाना क्षेत्र में मेज नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में मारे गए 24 लोगों में 11 महिलाएं, 10 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैैं।

चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। उधर, मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

इस दुघर्टना में मारे गए लोगों का कोटा के किशोरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। जहां एक साथ 21 चिताएं जलती दिखकर हर आंख नम हो गई। लोकसभा स्पीकर और स्थानीय सांसद दिल्ली से एक विशेष विमान से कोटा पहुंच कर अंत्येष्टि में शामिल हुए।

Comment here