Tehri Garhwal
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस (CJ) रमेश रंगनाथन शनिवार को बाल-बाल बच गए। दरअसल, उनका टिहरी जिले में देवप्रयाग संगम स्थल पर अचानक पैर फिसल गया। लेकिन मौके पर अलर्ट नरेंद्र नगर के CO प्रमोद शाह ने उनको तेज बहाव में गिरने से सकुशल बचा लिया।
नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रंगनाथन रघुनाथ मंदिर के दर्शन के बाद संगम स्थल पर पहुंचे थे। तभी अचानक रंगनाथन का पैर फिसल गया लेकिन साथ चल रहे पुलिस CO शाह ने उनकी बेल्ट पकड़कर बचा लिया। जिससे वह पानी के बेहद तेज बहाव में गिरने से बाल बाल बच गए।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम होता है, जहां से गंगा नदी निकलती है। देश भर में प्रसिद्ध रघुनाथ जी का मंदिर देवप्रयाग में स्थित है। जिसके दर्शन के लिए उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे थे।
Comment here