Uncategorized

नैनीताल: अवैध खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, जिलाधिकारी

×
Latest Posts

Nainital

जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने निर्देश दिए हैं कि ये सुनिश्चित किया जाए कि राज्य सरकार को किसी भी दशा में राजस्व की हानि ना हो। जिसके लिए अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये।  बंसल ने शनिवार को हल्द्वानी स्थित  कैम्प कार्यालय में खनन समिति एवं खनिज फाउण्डेशन की बैठक लेते हुए उक्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन कार्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने ताकीद किया कि  नियमानुसार खनन कार्य करने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।  बंसल ने निर्देश दिए कि गाड़ियो पर आरएफ आईडी सही से न लगाने वाले व वाहनो पर नम्बर प्लेट न लगाने एवं अस्पष्ट  नम्बर प्लेट वाले वाहनों का मौके पर ही पंजीकरण निरस्त करते हुए स्थायी रूप से डिबार करना भी सुनिश्चित करे।

बंसल ने डीएफओ रामनगर तथा उप जिलाधिकारी को स्टाॅक लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश खनन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी डीएलएम को निर्देश दिए कि वे उप खनिज निकासी गेटों पर लगाये गये सीसीटीवी की लोग इन आईडी व पासवर्ड प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की प्रभावी चेकिंग की जा सके।

Comment here