उत्तराखंड

उत्तराखंड: राज्य में शुरू हुई ई चालान व्यवस्था, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लॉन्च किए ऐप

×
Latest Posts

Dehradun

उत्तराखंड में ई-चालान ऐप एवं  ट्रैफिक आई ऐप लॉन्चिंग के साथ ही राज्य के सभी 13 जनपदों में ई-चालान व्यवस्था शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून की पुलिस लाईन में दोनों एप्स लांच किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ई-चालान के लिए यातायात निदेशक केवल खुराना एवं एसबीआई के डीजीएम बी.एल सैनी ने MoU पर दस्तखत किए। अब ई-चालान व्यवस्था लागू होने से यह भी पता चल सकेगा कि किस व्यक्ति का नियमों का उल्लंघन करते हुए कितनी बार चालान काटा गया है। अगर किसी व्यक्ति का तीन बार चालान कटने के उपरान्त ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि चालान एवं दंड नियमों के पालन में सहायक तो हो सकते हैं, परन्तु अनुशासन ही दुर्घटनाओं से बचाव का एकमात्र रास्ता है। त्रिवेन्द्र ने कहा कि देहरादून में यातायात व्यवस्थाओं के लिए पुलिस विभाग को 20 और वाहनों को स्वीकृति दी गई है।

इस मौके पर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि राज्य में हर साल करीब 5 करोड़ पर्यटक आते हैं। जिससे उत्तराखण्ड की आर्थिकी में सुधार होता है लेकिन वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन ई-चालान व्यवस्था से कम मानव संसाधन की जरूरत होगी।

 

 

 

Comment here