New Delhi
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंग रेप केस में दोषी पवन गुप्ता की फांसी पर रोक लगाने की मांग ठुकरा दी है। कोर्ट ने उसकी याचिका को आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया। पटियाला हाउस कोर्ट ने भी चारों बलात्कारियों की फांसी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। तो अब मान लिया जाए कि निर्भया मामले में चारों दोषियों की तिहाड़ जेल में आखिरी रात होगी!
गौरतलब है कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए 3 मार्च को सुबह 6 बजे का वक्त मुक़र्रर है। जिससे ठीक एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने पवन की सुधारात्मक याचिका की खारिज कर दी है। अक्षय और पवन द्वारा डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया।
उधर, फैसला आने के बाद बोली निर्भया की मां ने कहा कि दोषी और उनके वकील जानबूझकर कानून की आड़ लेकर कोर्ट को गुमराह कर रहे थे। हालांकि पवन के पास राष्ट्रपति के दरबार में दया याचिका भी भेज दी है। उधर, तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Comment here