Bharalisain(Gairsain)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वो कर दिखाया जो उनके पूर्ववर्ती मुखिया नहीं कर पाए। उन्होंने भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट भाषण पूरा करने के बाद कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी। यानि अब राज्य के पर्वतीय चमोली जिले में ‘गैरसैंण’ राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनेगी। गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का वादा किया था।
त्रिवेंद्र ने कहा कि ‘सरकार पर आज पूरे राज्य की निगाहें हैं। तमाम तरह की अपेक्षाएं राज्य हमसे कर रहा है। इसलिए मैं आज इस अवसर पर सभी राज्यवासियों को खुशखबरी देना चाहता हूं कि गैरसैंण-भराड़ीसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी, इसकी मैं घोषणा करता हूं’।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि मैंने पहले ही राजधानी पर सरकार को गंभीरता से निर्णय लेने की बात कही थी। मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं कि पहाड़ की राजधानी पहाड़ पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा से उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों का सपना साकार हुआ है।
Comment here