Bharadisain(Gairsain)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में 2020-21 के लिए उत्तराखंड का आम बजट पेश कर दिया है। वित्तमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे रावत संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक के साथ सदन में बजट का सूटकेस लेकर पहुंचे। जिसमें राज्य सरकार का 53,526.97 रुपये अनुमानित खर्च और 52,242.92 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। त्रिवेंद्र के आम बजट में 7549.74 रुपये के राजकोषीय घाटा दिखाया गया है।
गौरतलब है कि पिछली बार भाजपा सरकार ने 45,585 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। जिसके मुकाबले इस बार के आम बजट में 7,941 करोड़ रुपये का ज्यादा प्रावधान किया गया है। आईये देखते हैं
त्रिवेंद्र सरकार का बजट विभागवार बजट
Comment here