चुनाव रिपोर्टदेश प्रदेशब्रेकिंग

दिल्ली: हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 53 हुआ, हाईकोर्ट में ‘हेट स्पीच’ पर सुनवाई शुरू, ताहिर गिरफ्तार

×
Latest Posts

New Delhi

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 53 पर पहुंच गया है। हिंसा के दौरान गोली लगने से मरने वालों की अच्छी खासी तादाद है। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने वाले नेताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। कोर्ट ने केंद्र, केजरीवाल सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने 1820 लोगों को हिरासत अथवा गिरफ्तार किया है। अभी तक 654 एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें 47 मामले आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं। पुलिस  ‘आप’ के पार्षद ताहिर हुसैन से पहले कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार कर चुकी है।

हिंसा भड़काने का आरोपी ‘आप’ के पार्षद ताहिर हुसैन कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे कोर्ट कैंपस में दबोच लिया। गौरतलब है कि दंगे में मारे गए इंटेलिजेंस के अंकित के पिता की शिकायत पर ताहिर के खिलाफ हत्या और आगजनी मुकदमें दर्ज किए थे। आरोप है कि पार्षद के घर की छत से पेट्रोल बम फेंककर आगजनी की गई।

हालांकि ताहिर हुसैन ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कतिपय भाजपा नेताओं की साजिश बताया है। उधर, नफरत भरे भाषण देकर हिंसा को बढ़ावा देने वालों लोगों के खिलाफ करवाई में भेदभाव के आरोप लग रहे हैं। वजह ये है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और पूर्व विधायक कपिल शर्मा पर अभी तक दरियादिली दिखाई गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच टकराव हुआ था। पिछले महीने के आखिरी हफ्ते के दौरान नार्थ-ईस्ट क्षेत्र में हुई हिंसा और आगजनी हुई। जिसके शिकार हुए 53 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।  उपचार के दौरान गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 44, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5,  लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 3 और एक मौत किसी अन्य अस्पताल में हुई।

आपको बता दें कि एक इंटेलिजेंसकर्मी अंकित शर्मा और हेड कांस्टेबल रतन लाल भी दिल्ली हिंसा में मारे गए थे। कुल मिलाकर अब हिंसा ग्रस्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। हालांकि उसके जख्म और खौफ से उबरने में जरूर अभी वक्त लगेगा।

Comment here