Dehradun
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिवालय में कोरोना वायरस से निपटने हेतु राज्य स्तर पर की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। त्रिवेंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफवाहों को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवायजरी का प्रचार-प्रसार करनेे पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिक स्टाफ सहित आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध मरीजों के स्थानांतरण हेतु डेडिकेटेड एम्बुलेंस और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था करने को कहा। इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य नितेश झा एवं प्रभारी सचिव डॉ पंकज पांडेय और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अफवाहों को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवायजरी का प्रचार-प्रसार करनेे पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में चलायी जा रही वर्चुअल क्लासिस एवं विश्वविद्यालयों का उपयोग किया जा सकता है। त्रिवेंद्र ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
Comment here