New Delhi,
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस और मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही और जड़ता की शिकार पार्टी में नई सोच और विचार धारा के लिए जगह नहीं है। उधर, भाजपा ने पूर्व मंत्री को पार्टी में शामिल होने के फौरन बाद ‘रिटर्न गिफ्ट’ देते हुए मध्यप्रदेश में राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया है।
ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में दो तारीखें अहमियत रखती हैं। पहली 30 सितंबर 2001 जब मेरे पूज्य पिताजी की मृत्यु की हुई और उसके बाद मैंने कांग्रेस में जनसेवा सेवा की शुरुआत की। दूसरी 10 मार्च 2020 मार्च मेरे पिताजी की 75 वी जयंती जिस दिन मैंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वास्तविकता को स्वीकार नहीं करना चाहती है। वहां नए नेतृत्व और नई सोच के लिए जगह नहीं है। जिसके चलते कांग्रेस में सेवा पूर्ति करना संंभव नहीं रह गया था। दिलचस्प बात ये रही कि सिंधिया ने गांधी परिवार अथवा किसी अन्य नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने इशारों में कहा कि वहां नेतृत्व एक बिडंबना हो गया है। ज्योतिरादित्य ने मध्यप्रदेश का नाम लेते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य में किसान और युवा बेहाल हैं और माफिया तंत्र बहुत हावी है।
इस मौके पर ज्योतिरादित्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पार्टी में सेवा का मौका देने के लिए आभार जताया। खास बात ये रही कि सिंधिया ने जॉइनिंग के बाद पर भाजपा मुख्यालय में सिर्फ अपने ‘मन की बात’ कही मीडिया से सवाल जवाब नहीं किया। उम्मीद के मुताबिक उसके कुछ समय बाद ही भाजपा ने उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी गई।
Comment here