उत्तराखंडचुनाव रिपोर्ट

उत्तराखंड: राज्य के पहले ‘कोरोना वायरस’ मामले से हड़कंप, एक IFS अफसर की जांच में कोरोना की हुई पुष्टि

×
Latest Posts

Dehradun

देश के अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखण्ड में भी कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है। एक भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम में हलचल है।

जानकारी के मुताबिक सम्बंधित प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों का एक दल ट्रेनिंग के लिए विदेश गया था। जो स्पेन, रूस और फिनलैंड के भ्रमण करके वापस देहरादून आया था। जिसके सदस्यों के सैंपल जांच हेतू हल्द्वानी के सुशीला तिवारी लैब भेजे गए थे।

उत्तराखंड के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने IFS अधिकारी की रिपोर्ट में कोरोना के पॉज़िटिव होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी तक 29 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें 18 की रिपोर्ट मिल चुकी है। उसमें 17 सैंपल निगेटिव पाए गए जबकि एक मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि भारतीय वन सेवा की प्रशिक्षण अकादमी देहरादून के FRI में स्थित है। जहां देश भर से चुने गए इस कैडर के अफसरों की ट्रेनिंग होती है। उन ट्रेनी अधिकारियों का एक दल विदेश भ्रमण के लिए गया था। जिसके एक सदस्य में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Comment here