देश प्रदेश

कोरोना: केंद्र सरकार ने किया 1.7 लाख करोड़ के ‘आर्थिक पैकेज’ का एलान, देश में कोई गरीब-मजदूर भूखा नहीं रहेगा- निर्मला सीतारमण

×
Latest Posts

New Delhi

आखिरकार भारत सरकार ने कोरोना वायरस के असर और देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने नायब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत इस पैकेज से देश भर में जरूरतमंद, मजदूर, निर्धन और असहाय लोगोंं को मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश मे 80 करोड़ लोगों को राशन का लाभ मिलेगा। निर्मला ने पूरे देशवासियों को भरोसा दिलाया कि कोई भी गरीब बिना भोजन नही रहेगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार के इस पैकेज से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान निधि की किश्त से 8.70 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांगों के अलावा 20 करोड़ महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से राहत मिलेगी।

जानिए मोदी सरकार के पैकेज की बड़ी बातें-

  • कोरोना से लोगों की जान बचाने और उपचार कार्य में लगे हेल्थ वर्कर्स को 50 लाख का बीमा कवर मिलेगा।
  • गरीबों को अगले 3 महीने तक 5 किलो गेहूं या चावल दिया जाएगा। साथ ही प्रति परिवार 1 किलो दाल मिलेगी।
  • किसानों के खाते में अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में 2000 डाल दिया जाएगा।
  • मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की दिहाड़ी 182 से बढ़ाकर ₹202 की गई।
  • बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को अगले 3 महीने तक ₹1000 प्रतिमाह धनराशि दी जाएगी।
  • जनधन महिला खाताधारकों को अगले तीन महीनों तक  ₹500 प्रति माह मिलेंगे।
  • उज्जवला योजना खाता धारक महिलाओं को अगले 3 महीनों के दौरान 3 मुक्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
  • दीनदयाल योजना के तहत सेल्फ ग्रुप को 10 से बढ़ा कर 20 लाख का ऋण मिलेगा
  • सरकार अगले तीन महीनों तक 100 से कम मुलाजिमों वाले संस्थानों के उन कर्मचारियों के हिस्से की EPF की रकम जमा करेगी जिनकी तनख्वाह 15 हजार से कम है।

Comment here