New Delhi
देखते ही देखते भारत में 5274 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस जानलेवा वायरस से 149 लोगों की मौत हो चुकी हैैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 773 नए संक्रमित मरीज आए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र में एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। इसके साथ ही 3 अन्य राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मामलों का तिहरा शतक हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 485 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कमोबेश एक तिहाई कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
देश में जानलेवा (Covid-19) वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन तेज उछाल आ रहा है। अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा छ्लांग मारते हुए 5274 हो गया है। देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं जहां आंकड़ा एक हजार के पार चला गया। देश के 3 बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पॉजिटिव केस की तादाद तीन सौ पार कर गई है। उधर, जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। उत्तराखंड में आज फिर 4 नए केस दर्ज किए गए जिसके बाद कुल संख्या 35 हो गई।
उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में कई शहरों में कई हॉटस्पॉट इलाके सील कर दिए हैं। लेकिन Good News ये है कि कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित 411 लोग अस्पतालों में इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं। उधर, केरला में राज्य सरकार हालात काबू रखने में सफल रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ में सभी संक्रमित मरीज इलाज के बाद सही होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस महामारी से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र राज्य में हुईं हैं। यानि यह देश सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है।
उधर, कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर भारतीय सेना में सतर्कता बरती जा रही है। इस कड़ी में कुछेक अफसरों को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में रखने की खबर सामने आई। केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर हालात पर निगरानी रख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद देश में 21 दिन के तहत देश में सड़क, रेल और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद है। कोरोना के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। ताकि सोशल डिस्टेंस बनाकर वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
Comment here