Uncategorized

Uttarakhand: हॉटस्पॉट हल्द्वानी में बनभूलपुरा और करीबी इलाका 72 घंटे के लिए सील, DM ने दिए निर्देश

×
Latest Posts

News Front Live, Haldwani-Nainital

जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मिलने के बाद बनभूलपुरा तथा उसके आसपास के क्षेत्र को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। जहां बेरिकेडिंग लगाकर सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र मे सभी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब इस पूरे इलाके की निगरानी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिंदो को जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

जिसके मद्देनजर  प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गुरूवार को ललित आर्य महिला इन्टर कालेज प्रांगण मे बनभूलपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मौलाना, मौलवियों तथा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें बताया कि बनभूलपूरा क्षेत्र मे बाहर से आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई हैै। इसके साथ ही रात 12 बजे के बाद कोई भी बनभूलपुरा निवासी घर से बाहर नही आयेगा।

सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र को 5 सेक्टरों में बांटा गया है। पहला सेक्टर किदवई नगर होगा जिसमें केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, किदवई नगर तथा गफूरबस्ती को शामिल किया गया है। इसी प्रकार चोरगलिया रोड दूसरा सेक्टर होगा जिसमे लाईन नम्बर- 12 से 18 तक का क्षेत्र नई बस्ती, गौलापुल तक का एरिया शामिल है।

उन्होंने बताया कि तीसरा सेक्टर इन्दिरा नगर होगा जिसमे गौलापुल, इन्दिरा नगर से शनिबाजार रोड से मण्डी गेट तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। चौथे सेक्टर के तौर पर बरेली रोड होगा जिसमें उजाला नगर तथा गांधीनगर शामिल किये गये है, ताज चैराहा पांचवे सेक्टर के तौर पर चिन्हित किये गये है, चैकी मंगल पडाव, मछली बाजार, लाइन नम्बर -1 से 11 तक का क्षेत्र तथा ताज चैराहा क्षेत्र शामिल किया गया है।

प्रत्युष ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर की तैनाती की जा रही है। इनकी निगरानी में सेक्टर वाइज सभी व्यवस्थायें एवं आवश्यक वस्तुआंें की आपूर्ति के अलावा क्षेत्र की समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर में पार्षद तथा उनके साथ दो सहयोगी कार्य करेंगे।

वहीं हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण के साथ ही खाद्यान व राशन की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित करेंंगे।

Comment here