चुनाव रिपोर्ट

MP: इंदौर में कोरोना से एक डॉक्टर की मौत, भारत में पहला मामला, 3 IAS-IPS अफसर भी पॉजिटिव

×
Latest Posts

News Front Live, Indore

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस से एक डॉक्टर की मौत हो गई है। भारत में किसी भी डॉक्टर की मौत का ये पहला मामला है। इसके इतर  राज्य में कुछेक IAS-IPS अफसर भी Covid-19 से संक्रमित होने की खबरें हैं। उधर, दिल्ली में कुछेक डॉक्टर और नर्स पहले ही वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं।

देश में जानलेवा कोरोना वायरस से किसी डॉक्टर के मरने का पहला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के हॉटस्पॉट इंदौर में एक चिकित्सक की संक्रमण से मौत हुई है। शहर के प्राइवेट प्रैक्टिसनर डॉ शत्रुघ्न पंजवानी की गुरुवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह कोरोना के इलाज से जुड़े हुए नहीं थे।

गौरतलब है कि इंदौर के रूपरामनगर निवासी पंजवानी पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते उनका पहले उनका गोकुलदास और फिर CHL में उपचार हुआ था। उसके बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी।

भारत में कोरोना वायरस के चलते किसी भी डॉक्टर की मौतबक पहला मामला है। हालांकि मृतक डॉ पंजवानी Covid-19 के इलाज से नहीं जुड़े हुए थे। कहने की जरूरत नहीं है कि मध्यप्रदेश का  इंदौर शहर कोरोना के मद्देनजर हॉटस्पॉट है। जहां संक्रमण से अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, मध्यप्रदेश में 2 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिनमें एक अधिकारी इंदौर और दूसरा भोपाल में तैनात है। इस कड़ी में 2 भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ग़ौरतलब है कि राज्य के कुल संक्रमित मामलों में कमोबेश दो तिहाई अकेले इंदौर में हैं।

(Photo: प्रतीकात्मक)

Comment here