Uncategorized

World: ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिली, कोरोना के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी

×
Latest Posts

News Front Live

आखिरकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (PM) बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना से संक्रमित बोरिस इलाज के बाद अब अपने आवास पर पहुंच गए हैं। जहां रहते हुए वह अपना सरकारी कामकाज पहले की तरह करेंगे। हालांकि उन्हें अभी कुछ काम से दूर रहने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि 55 वर्षीय जॉनसन करीब एक हफ्ते तक लंदन स्थित सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती रहे। जहां उनका कोरोना के संक्रमण का सफल इलाज हुआ। इस दौरान बोरिस करीब  3 दिन ICU में भी रहे। इसके पहले खुद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

लेकिन जॉनसन ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में सेल्फ आईसोलेशन में रहते हुए अपना सरकारी काम निपटाते रहे। लेकिन नेशनल हेल्थ सर्विस के डॉक्टरों टीम ने परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें लंदन के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।

अब बोरिस जॉनसन इलाज के बाद अपने घर वापस आ गए हैं। डाउनिंग स्ट्रीट के हवाले से बयान आया है कि जब वह पूरी तरह सही भी हो जाते हैं, घर पर ही रहेंगे। अभी मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ समय कामकाज से दूर रहने की सलाह दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने घर लौटने पर अस्पताल प्रशासन का आभार जताया।

Comment here