Uncategorized

World: कोरोना ने दुनिया में छिनी 1 लाख 60 हजार से ज्यादा जिंदगी, अमेरिका वायरस के सामने बेबस

×
Latest Posts

News Front Live

अभी जानलेवा Covid-19 वायरस से दुनिया भर में मचा कोहराम थमने को तैयार नहीं है। आलम ये है कि कोरोना के चलते 1 लाख 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।  अकेले अमेरिका में ही वायरस के संक्रमण से 38 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। एक ओर जहां इस वायरस से पूरी दुनिया में 23,28,611 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। वहीं राहत की बात ये भी है कि 5,95,449 लोग इलाज के बाद सही भी हुए हैं। दुनिया में अमेरिका, इटली, स्पेन, इंग्लैण्ड और चीन टॉप फाइव कोरोना संक्रमित देशों में शुमार हैं।

एशिया में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के 185 देशों में फैल चुका है। जिसके सामने वर्ल्ड सुपर पावर अमेरिका बेबस नजर आ रहा  है। जहां विश्व में सबसे ज्यादा 7 लाख 26 हजार 856 लोग संक्रमित हैं। इस वायरस के चलते अब तक अमेरिका में 38 हजार से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।  आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सबसे सबसे ज्यादा लोग न्यूयॉर्क में मरे हैं।

यूरोप का इटली दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा Covid-19 वायरस से पीड़ित देश है। वहां 1,75,925 संक्रमित मरीज हैं और 23,227 लोग अपनी जिंदगी खो चुके हैं। उधर, स्पेन में कोरोना मरीजों की संख्या 1,91,726 के पार हो गई और 20 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं।  फ्रांस में 1,47,969 लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगो ने जान गवांई। वहीं, यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) में 1,14,217 लोग संक्रमण का शिकार हुए जबकि 15 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जर्मनी में 1,42,751 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और सवा 4 हजार से ज्यादा लोग जिंदगी खो चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना ने चीन के वुहान को संक्रमण में लेकर अपने  जानलेवा मकड़जाल की शुरुआत की थी। जहां 82,719 संक्रमित हैं और 4,632 लोगों की मौत हुई। हालांकि चीन ने इस वायरस के प्रभाव को अब कमोबेश नियंत्रित कर लिया है। उधर, ईरान में covid-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहां अबतक 80 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज हुए जबकि मौत का आंकड़ा 5 हजार पार कर गया है।

दुनिया में इस वायरस से 23 लाख 28 हजार 611 लोग संक्रमित हैं। जबकि अब तक 1 लाख 60 हजार 720 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। आम की बात छोड़िए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरीखे खास शख्सियत भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं।

 

Comment here