News Front Live, Bhopal
आखिरकार 28 दिन के लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में कैबिनेट का गठन हो गया। शिवराज सिंह चौहान सरकार में 5 मंत्रियों बनाए गए हैं। जिसमें 3 मूल रूप से भाजपा और 2 कांग्रेस से आए सिंधिया खेमे के हैं। राज्यपाल लालजी टंडन ने भोपाल में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में 5 मंत्री शामिल हो गए हैं। जिन्हें गवर्नर टंडन ने राजभवन में एक सादे समारोह में शपथ दिलाई। भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री बनाए गए। जबकि सिंधिया गुट में तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री बने हैं।
चौहान मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखा गया है। जहां मिश्रा सवर्ण, मीना आदिवासी और पटेल ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं, सिलावट अनुसूचित जाति और राजपूत बुंदेलखंड इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं।
गौरतलब है कि शिवराज ने बीते 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जहां एक तरफ राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। वहीं चौहान अभी तक बिना मंत्रियों के सरकार चला रहे थे। जिस पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था।
कमोबेश 28 दिन के लंबे इंतजार के बाद शिवराज की कैबिनेट गठित हुई है। फिलहाल सिर्फ 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने ही शपथ ली है। जाहिर है सारे गुणा भाग करके उसका देर सवेर विस्तार होगा। नेता विपक्ष रहे गोपाल भार्गव और यशोधरा राजे सिंधिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक वेटिंग लिस्ट रखे गए हैं।
ये भी तय है कि भाजपा और सिंधिया गुट में संतुलन साधने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। यही वजह है कि अंदरूनी खींचतान के चलते ही मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल गठित नहीं हो पाया था।
Comment here