- पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हुई
- 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर
- कोरोना के मद्देनजर अभी श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक
News Front Live, Kedarnath
भोलेेेबाबा के धाम ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट खुल गए हैं। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में विधि-विधान पूर्वक खुल गए। पुजारी शिवशंकर लिंग की मौजूदगी में कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और सिर्फ चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे।
इसके पहले सुबह तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। इस कड़ी में भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया। रावल लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए।जिसके बाद ठीक प्रात:6 बजकर 10 मिनट पर तयशुदा मुर्हत पर भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोल दिये गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से रूद्राभिषेक करके पूजा संपन्न की गई।
इस मौके पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बी.डी.सिंह, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी एवं पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत मुख्य द्वार पर मौजूद थे। पुजारी शिवशंकर लिंग ने रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक पूजा संपन्न की भगवान केदारनाथ जी का जलाभिषेक किया गया। इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर बेहद सादगी पूर्वक केेदार नाथ मंदिर के कपाट खोले गए।
Watch Vedio
गौरतलब है कि केदारनाथ में 4 से 6 फीटतक बर्फ देखी जा सकती है। बर्फ और ग्लेशियरों को काटकर बनाए गए रास्ते से होकर भगवान केदारनाथ की पंच मुखी डोली पहुंची थी। इस मौके पर मंदिर को 10 क्विंटल गैंदा, गुलाब एवं अन्य फूलों से सजाया गया था। साथ ही बीती रात से ही मंदिर बिजली की रोशनी से जगमगा रहा था।
इस बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पहले की तरह सेना का बेंड शामिल नहीं हुआ। बताया गया है कि श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग उखीमठ में चौदह दिनों की क्वारंटीन में हैं अत:उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुजारी शिवशंकर लिंग ने कपाट खुलने की संपूर्ण प्रक्रियाओं का निर्वहन किया।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के चार में से तीन धामों के कपाट खुल गये है। श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 26 अप्रैल को खुल चुके हैं। जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बदली गयी तारीख पर आगामी 15 मई को खुलेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ जी के कपाट खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि बाबा केदार हम सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहीं आ सके। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है।
Comment here