News Front Live, Lucknow
उत्तर प्रदेश में कोरोना मार से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए शराब, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। इस कड़ी में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर वेट बढ़ाया गया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के बाद कहा कि शराब के दाम बढ़ने से सरकार के राजस्व में 2070 करोड़ की रकम का इजाफा होगा। सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाने के देश केे लिए यह कदम उठाए हैं। खन्ना ने कहा कि UP में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई दरें आज रात12 बजे से लागू हो जाएंगी।
ये हैं यूपी कैबिनेट के फैसले:
मंडी परिषद अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पारित।
यूपी में पेट्रोल डीजल पर भी वैट बढ़ाया गया।
यूपी की आर्थिक स्थिति अप्रैल में कमजोर रही।
1178 करोड़ का टैक्स कलेक्शन हुआ।
राज्य में वेट बढ़ने के बाद पेट्रोल 73.93 और डीजल 63.86 प्रति लीटर हुआ।
उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में आज रात से बढ़ोत्तरी की गई।
देशी शराब पर 5 रुपये, मीडियम क्लास में 10 से 30 रूपए और रेगुलर शराब में 50 रुपए तक बढ़ी कीमत।
प्रीमियम शराब पर 50 रुपये तक कीमत में इजाफा।
वहीं इम्पोर्टेड शराब पर 500 रुपए तक दाम बढ़े।
किसानों की आय की वृद्धि करने का हुआ फैसला।
Comment here