उत्तराखंड

Uttarakhand: सूरत से 11और 12 मई को चलेंगी दो श्रमिक ट्रेन, प्रवासियों की वापसी के लिए काठगोदाम और हरिद्वार के लिए ट्रेन

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

गुजरात मे लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। सूरत में फंसे राज्य के लोगों का वापस लाने के लिए 2 ट्रेन का शेड्यूल तय हो गया है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन 11 मई की सुबह सूरत से सुबह 4 बजे काठगोदाम के लिए छूटेगी। जिससे कुमाऊं क्षेत्र के प्रवासी घर वापसी कर सकेंगे। इसी तरह दूसरी ट्रेन भी सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी। जिसमें गढ़वाल के प्रवासी वापस उत्तराखंड वापस आएंगे। हालांकि अभी हरिद्वार आने वाली ट्रेन का समय तय नहीं हुआ है।

त्रिवेंद्र ने कहा रेलमंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड के लिए इन दोनों रेलगाड़ियों के कन्फर्मेशन की जानकारी दी है। उन्होंने सभी प्रवासियों से कोरोना के मद्देनजर मास्क समेत अन्य सभी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।

Comment here