News Front Live, Deoband
दारुल उलूम देवबंद ने ईद के मद्देनजर एक फतवा जारी किया है। जिसके तहत 5-5 लोगों की जमात ही ईद की नमाज अदा करेंगी। इसके साथ ही लॉकडाउन की सभी शर्तें भी लागू रहेंगी।
दारुल उलूम देवबंद के सदर मोहतमिम मुफ्ती मौलाना अबुल कासिम नोमानी के सवाल पर फतवा विभाग ने यह फतवा जारी किया है। मुफ्ती-ए-कराम ने कहा-लॉक डाउन में नमाज-ए-ईद प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार ही अदा हो।
मुफ्ती-ए-कराम के मुताबिक कोरोना महामारी के मद्देनजर पांच-पांच लोगों की जमात ईद की नमाज अदा कर सकती है। दारुल उलूम ने फतवा जारी कर कहा है कि ईद की नमाज में लॉक डाउन की वहीं शर्ते रहेंगी।
नमाज ईदगाह और मसजिदों में नहीं करके अपने घरों के हिस्सें में ही ईद की नमाज करने या जमात की शक्ल ना होने पर चाश्त की नमाज ए-नफ्ल अदा करने को कहा गया है। दारुल उलूम के फतवा विभाग ने संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के सवाल जवाब में ये फतवा दिया है।
Comment here