News Front Live, Kolkata
पश्चिम बंगाल में ‘अम्फान’ नामक चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई है। जिसकी चपेट में आए 80 लोगों की मौत की खबर है। प्रधानमंत्री (PM)नरेन्द्र मोदी ने CM ममता बनर्जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसके बाद मोदी ने बंगाल को फ़ौरी तौर पर एक हजार करोड़ की सहायता का ऐलान किया। इसे पिछले 283 साल में आया सबसे भयावह तूफान बताया जा रहा है।
‘अम्फान सुपर साइक्लोन’ ने पश्चिम बंगाल में जान और माल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जहां-तहां पेड़ गिर गए और इमारतों समेत अन्यों को क्षति हुई। बंगाल के निचले तटवर्तीय इलाके जलमग्न नजर आ रहे हैं। जिसका खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर जगदीप धनकड़ साथ रहे।
यानि चक्रवाती तूफान ने मोदी-ममता-धनकड़ के रिश्तों के लॉक डाउन को हटा दिया। सभी जानते हैं कि ममता के मोदी-धनखड़ के साथ तल्ख रिश्ते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी हवाई आसमान से नुकसान का जायजा लेने के बाद कोलकाता पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मोदी ने बंगाल को फ़ौरी मदद के तौर पर एक हजार करोड़ की मदद का एलान किया।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये की रकम दी जाएगी। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही पड़ोसी ओडिसा राज्य में भी तूफान ने तटवर्ती इलाकों को नुकसान पहुंचाया है। मुमकिन है कि मोदी वहां भी जायजा लेने जाएं।
इस मौके पर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, व्यवसाय और सरकारी एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान की जानकारी मुहैया कराई। नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ने बंगाल को तूफान से हुए नुकसान की जानकारी दी है और केंद्र हरसंभव मदद करेगा।
Comment here