Uncategorized

Uttarakhand: देहरादून दो दिन बंद रहेगा, कोरोना से मौत पर एक लाख की मदद, होम क्वारन्टीन का हो औचक निरक्षण- CM

×
Latest Posts

News front Live, Dehradun

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना से मौत पर परिजनों को एक लाख रुपये देने का एलान किया है। उन्होंने संक्रमण के मद्देनजर जरूरी सामान की दुकानें छोड़कर राजधानी में दो दिन की बंदी के निर्देश दिए हैं। रावत ने अफसरों को आदेश दिए कि होम क्वारन्टीन की व्यवस्था को जानने के लिए औचक निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री ने Covid-19 के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के हालात की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर उसके आश्रित को 1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

त्रिवेंद्र ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के बाहर भी फिज़िकल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। जो लोग इनका पालन न करें, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए फील्ड सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

रावत  ने कहा कि क्वारन्टीन सेंटरों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। साथ ही औचक निरीक्षण करके मॉनिटरिंग की जाए कि क्वारन्टीन मानकों के अनुरूप पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने गांव में क्वारन्टीन फेसिलिटी पर विशेष ध्यान देने केे हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को निर्देशानुसार धनराशि दी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित स्टाफ व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून को पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। त्रिवेंद्र ने कहा कि फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए।

Comment here