उत्तराखंडब्रेकिंग

Uttarakhand: आज 26 पॉजिटिव मिले, राज्य में 1845 कोरोना केस, 24 संक्रमित मरीजो की मौत,

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में आज फिर 26 संक्रामित केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में  1,845 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।अब राज्य में एक भी जिला ऐसा नहीं बचा जहां पॉजिटिव केस नहीं हो। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 1189 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। राज्य में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिनमें चार की रिपोर्ट का इंतजार है जबकि एक मरीज की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने बाकी संक्रमितों की मौत का कारण अन्य बीमारी बताया है।

उत्तराखंड कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 26 नए पॉजिटिव मिले हैं। इस कड़ी में देहरादून में 6, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिलों में 3-3 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 2-2, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिले के एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। ज्यादातर संक्रमित महाराष्ट्र, दिल्ली अथवा अन्य किसी राज्य से  उत्तराखंड  लौटे हैं। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि नैनीताल दूसरे और टिहरी गढ़वाल जिला तीसरे पायदान पर है।

उत्तराखंड कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक अब उत्तराखंड में कुुुल 1,845 पॉजिटिव हैं।देहरादून में 481, नैनीताल में 338, टिहरी गढ़वाल में 294, हरिद्वार जिले में 211 और उधमसिंहनगर जिले में 114 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा 75,  पौड़ी गढ़वाल में 65, पिथौरागढ़ में 53, चंपावत में 48, रुद्रप्रयाग में 46, चमोली में 44, बागेश्वर में 42 और उत्तरकाशी जिले मेंं 34 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े  सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रवासियों की आमद से पर्वतीय जिलों में कोरोना की धमाकेदार एंट्री से उत्तराखंड के सभी जिले कोरोना युक्त हो गए हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 1,189 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 668 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।  कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 46,573   सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  38,643  निगेटिव आईं और 4,686 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here