News Font Live, News Delhi
श्री राम मंदिर का अयोध्या में 5 अगस्त को भूमिपूजन के साथ मंदिर निर्माण विधिवत शुरू हो जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। तयशुदा मुहर्त के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 15 पर भूमिपूजन होगा। उस दौरान मोदी भव्य राममंदिर की आधारशिला भी रहेंगे। खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा। इस ऐतिहासिक लम्हे के करीब 200 गणमान्य लोग गवाह बनेंगे।
गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पूर्व में बैैैठक में प्रस्तावित मंदिर के निर्माण और भूमिपूजन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री से आने का आग्रह किया गया था। इस कड़ी में 5 अगस्त को नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा निर्धारित होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रस्तावित भव्य मंदिर के लिए ईंट रखेंगे।
आपको बता दें कि ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की पिछली बैठक में मंदिर के नक्शे में बदलाव करने का फैसला हुआ। जिसके तहत अब 3 की बजाय 5 गुम्बद बनेंगे। इसके अलावा प्रस्तावित मंदिर की ऊंचाई और क्षेत्र को बढ़ाने पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह ट्रस्ट गठित
Comment here