News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित एम्स देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है, जहां हेलीपैड की सुविधा मुहैया होगी। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।
इस कड़ी में गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया। जिससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी। अब यह देखना होगा कि उत्तराखंड सरकार इस सहूलियत से मरीजों को कितना फायदा पहुंचाने में सफल रहेगी। लेकिन ऋषिकेश एम्स हेलीपैड की सुविधायुक्त देश का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन जाना यकीनन उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय जरूर है।
Comment here